Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

रोडवेज बस ने कार को मारी जोरदार टक्कर, एक महिला की मौत, नौ घायल

29
Tour And Travels

सलूंबर

जयसमंद स्टेट मेगा हाईवे पर रोडवेज बस व कार की जोरदार भिड़ंत होने से कार में सवार एक महिला की मौत हो गई, वहीं परिवार के तीन सदस्यों सहित नौ अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार एक ही परिवार के चार जने कार में सवार होकर उदयपुर से अपने घर खुदरड़ा आसपुर लौट रहे थे, तभी ओड़ा के समीप सामने से आ रही रोडवेज की बस ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार में सवार सुशीला कुंवर पत्नी राजेंद्र सिंह चौहान, पुष्पराज पुत्र राजेंद्र सिंह चौहान, नरेन्द्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह चौहान व बेटी गिरिराज कुंवर बुरी तरह कार में फंस गए।

सूचना मिलते ही जावर माइंस थाना प्रभारी पवन सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और राहगीरों व ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को लहूलुहान हालत में कार से बाहर निकालकर उदयपुर अस्पताल पहुंचाया लेकिन इस दौरान सुशीला कुंवर की रास्ते में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतका की बेटी गिरिराज कुंवर की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर बस में सवार छह यात्रियों को भी चोटें आई हैं। हादसे के बाद रोडवेज चालक मौके से फरार हो गया, जिससे काफी देर तक मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। बाद में पुलिस ने वाहनों को साइड में करवाकर रास्ता खुलवाया।

पुलिस के अनुसार 20 अप्रैल को नरेंद्र सिंह की शादी होने वाली थी, इसे लेकर परिवार के सभी सदस्य खरीदारी करने उदयपुर गए थे। इधर राजेंद्र सिंह चौहान अपने बेटे की शादी की पत्रिका बांटने सेमारी गए थे। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में शोक छा गया। वहीं परिवार में होने वाली शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं।

बहरहाल पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को चौकी परिसर में खड़ा करवाया है। वहीं महिला का शव उदयपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां परिजनों द्वारा रिपोर्ट देने के बाद पोस्टमार्टम होगा। प्रथम दृष्टया ओवरटेक के चलते हादसा होने की बात बताई जा रही है। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।