Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

कोरावल विकास मंच संगठन के कार्यालय का हुआ उद्धघाटन

23
Tour And Travels

सिंगरौली
आज कोरावल क्षेत्र का अग्रणी सामाजिक संगठन कोरावल विकास मंच के कार्यालय का  उद्धघाटन तेलीयागंज तिराहा बगदरा पोस्ट कुलकवार तहसील चितरंगी जिला सिंगरौली( म. प्र.)  मे किया गया। इस उदघाटन कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इस मौके पर कोरावल विकास मंच के अध्यक्ष डॉ रमा शंकर सिंह ने कहा कि हम सभी कोरावल क्षेत्र वासियों के लिए आज का दिन गौरव का दिन है क्योंकि  कार्यकर्ताओं के लिए यह कार्यालय आस्था का केंद्र होगा जिसमें हम सभी वरिष्ठ सामाजिक और क्षेत्र के लोगो के साथ कोरावल क्षेत्र के विकास की रणनीति तय होगी, साथ ही साथ वहीं पर कोरावल विकास मंच के पदाधिकारियों ने बैठक कर आगामी विकास कार्यों पर चर्चा किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित वरिष्ठ समाज सेवी राम कृपाल सिंह, विशिष्ट अतिथि  शिव शंकर सिंह प्राचार्य,  फालगो सिंह गुर्जर, लाल बहादुर सिंह, सुनील गुप्ता, सचिव शिवगंगा साहू, उपाध्यक्ष लाल सुंदर सिंह, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह बैस,राम सजीवन कोल, सह सचिव पुष्पेंद्र सिंह, पवन गुप्ता, अमरेश सिंह बैस, रामपाल, इंद्र कमल सिंह, सहित क्षेत्र के कई सम्मानित युवा साथी सहित कोरावल विकास मंच के कार्यकर्ता पदाधिकारी और ग्रामीण जन उपस्थित रहे। इस दौरान कोरावल विकास मंच के सचिव शिवगंगा साहू द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार करते हुए आग्रह किया कि हम सभी लगातार इस आस्था के केंद्र में बैठकर लगातार क्षेत्र के विकास की चिंता समय समय पर करते हुए शासन प्रशासन को अवगत कराते रहेंगे!!