Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

जोधपुर में रामनवी महोत्वस का पोस्टर फाड़ने और माहौल बिगाड़ने की कोशिश को पुलिस ने किया नाकाम, 4 ​हिरासत में लिए

29
Tour And Travels

जोधपुर
राजस्थान के जोधपुर सहित देशभर में चैत्र नवरात्रि को लेकर माहौल भक्तिमय है. इस बीच जोधपुर में रामनवी महोत्वस का पोस्टर फाड़ने और माहौल बिगाड़ने की कोशिश को पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए नाकाम कर दिया. इतना ही नहीं, पुलिस ने रामनवमी महोत्सव के पोस्टर फाड़ने वालों में शामिल 4 लोगों को हिरासात में लिया है. सभी आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है.

दरअसल, देश के अन्य हिस्सों की तरह जोधपुर में भी चैत्र नवरात्रि की वजह से धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन चरम पर है. रामनवमी महोत्सव, नवरात्र, गणगौरी तीज के साथ ईद के पर्व मनाए जा रहे हैं. वहीं, सामाजिक सौहार्द की मिसाल माने जाने जोधपुर शहर में कुछ आसामाजिक तत्व माहौल को बिगाड़े में जुटे हैं.

पोस्टर फाड़ने की 7 दिन में दूसरी घटना
जोधपुर में अमन के विरोधियों ने इस योजना के तहत 25 मार्च को शहर के अंदर श्रीराम मार्केट मोती चौक में श्रीराम भगवान की फाइबर निर्मित प्रतिमा के होर्डिंग को नुकसान पहुंचाया. इसके बाद रविवार (30 मार्च) को नई सड़क चौराहा से लेकर घंटाघर के बीच में असामाजिक तत्वों ने रामनवमी महोत्सव के पोस्टरों को फाड़ दिया. तीन स्थानों पर करीब एक दर्जन पोस्टर फाड़े गए हैं. इसको लेकर व्यापारियों और हिंदू संगठनों में बड़े पैमाने पर रोष है. आज फिर सदर बाजार पुलिस थाने में शिकायत दी गई है. एक सप्ताह में दूसरी बार ऐसी घटना हुई है.

अरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
सदर बाजार पुलिस थाना अधिकारी माणक राम ने बताया कि नई सड़क एक घंटाघर जाने वाली सड़क पर कई बिजली के पोलों पर रामनवमी महोत्सव के पोस्टर लगाए गए थे. शिकायत मिलने पर हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक बालिग को गिरफ्तार किया है. जबकि 3 नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है. सभी से पुलिस की पूछताछ जारी है. इस मामले में पुलिस निमानुसार कार्यवाही करेगी.

नई सड़क व्यापार मंडल के अध्यक्ष नवीन सोनी ने बताया कि रविवार की रात को नई सड़क से लेकर घंटाघर के बीच मार्ग पर रामनवमी जन्म महोत्सव के पोस्टर बिजली के खंभों पर लगे थे. असामाजिक तत्वों ने उसे द्वारा फाड़ दिया. पता लगने पर आज सुबह नई सड़क व्यापार संघ से जुड़े लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए सदर बाजार थाने में लिखित शिकायत दी है. व्यापार संगठनों के लोगों ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में सामाजिक सरोकार से जुड़े दशरथ प्रजापत और विश्व हिंदू परिषद् के प्रदीप सांखला प्रमोद तरफ से भी पुलिस को शिकायतें दी गई हैं.