Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राहुल गांधी के बिहार दौरे से ठीक पहले कृष्णा अल्लावरु ने लालू यादव से की मुलाकात

35
Tour And Travels

पटना

बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। विधानसभा चुनावों से पहले एनडीए ने जहां नीतीश कुमार को अपना नेता घोषित कर दिया है, वहीं महागठबंधन में नेतृत्व और सीट बंटवारे को लेकर चर्चा जोरों पर है। इसी बीच, राहुल गांधी के बिहार दौरे से ठीक पहले कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मुलाकात की है, जिससे सियासी हलकों में कई अटकलें लगाई जा रही हैं।

कृष्णा अल्लावरु ने शनिवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। यह बैठक कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद लालू यादव से उनकी पहली मुलाकात थी। रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए अल्लावरु ने बताया कि लालू यादव से उनकी बातचीत हुई है और उन्होंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि लालू जी की तबीयत में सुधार हो रहा है और वे जल्द पटना लौट सकते हैं।

राहुल गांधी के बिहार दौरे का शेड्यूल घोषित
कांग्रेस नेता ने बताया कि राहुल गांधी सोमवार को बिहार के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे तीन प्रमुख कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सबसे पहले वे बेगूसराय में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में शिरकत करेंगे, इसके बाद पटना में संविधान सम्मेलन को संबोधित करेंगे, और अंत में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

सीट बंटवारे और सीएम चेहरे पर चुप्पी
महागठबंधन में सीट बंटवारे या मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर जब सवाल किया गया, तो कृष्णा अल्लावरु ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इससे राजनीतिक गलियारों में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी और लालू यादव के बीच सीट बंटवारे को लेकर कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

रामनवमी की दी शुभकामनाएं
मीडिया से बातचीत के अंत में कांग्रेस नेता ने प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं भी दीं और राज्य में धर्मनिरपेक्षता और विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ने का संकेत दिया।

बिहार में महागठबंधन की तैयारियों और राहुल गांधी के दौरे के बाद सियासी समीकरणों में क्या बदलाव आता है, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।