Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म ‘कुली’ की सामने आई रिलीज डेट

37
Tour And Travels

मुंबई

डायरेक्टर लोकेश कनगराज की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म ‘कुली’ की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर निर्माताओं ने बताया कि फिल्म इस साल दुनियाभर में रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण करने वाले प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने एक्स के जरिए इसका ऐलान किया है।

'कुली' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसमें तेलुगू स्टार नागार्जुन, कन्नड़ स्टार उपेंद्र, सोबिन शाहिर और सत्यराज जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे। एक्स हैंडल पर लिखा गया, 'कुली' 14 अगस्त से दुनियाभर में रिलीज होगी।' बॉलीवुड स्टार आमिर खान भी इस फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे। हालांकि, निर्माताओं ने अभी तक इस अटकल की पुष्टि नहीं की है।

फिल्म 'कुली' में कौन-कौन

फिल्म में श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन और जूनियर एमजीआर भी प्रमुख भूमिका में हैं। इसके साथ ही हाल ही में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की भी एंट्री हुई है। सन पिक्चर्स ने फिल्म का निर्माण किया है। कुली का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है। इस फिल्म ने कई कारणों से लोगों की दिलचस्पी जगाई है। उनमें से एक यह है कि इस फिल्म में अभिनेता सत्यराज और रजनीकांत लगभग 38 साल बाद एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे।

रजनीकांत और सत्यराज पर्दे पर साथ दिखेंगे

सत्यराज और रजनीकांत आखिरी बार सुपरहिट तमिल फिल्म 'मिस्टर भारत' में साथ नजर आए थे। यह फिल्म 1986 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सत्यराज ने रजनीकांत के पिता की भूमिका निभाई थी। दिलचस्प बात यह है कि सत्यराज ने रजनीकांत की कुछ पिछली फिल्मों जैसे 'एंथिरन' और 'शिवाजी' को रिजेक्ट किया था। 'कुली', जो रजनीकांत की 171वीं फिल्म है, सोने की तस्करी के इर्द-गिर्द घूमती है।