Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

श्रीलंका में 1996 वर्ल्डकप जीतने वाली क्रिकेट टीम से मिले पीएम मोदी, जयसूर्या बोले- शानदार अनुभव

36
Tour And Travels

श्रीलंका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने 1996 में वर्ल्डकप जीतने वाली श्रीलंका की क्रिकेट टीम से मुलाकात की. पीएम मोदी ने कोलंबो में सनथ जयसूर्या, चामिंडा वास, अरविंदा डी सिल्वा, मार्वन अटापट्टू और अन्य सहित श्रीलंकाई क्रिकेटरों के साथ बातचीत की.

इस मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है. इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि 1996 में वर्ल्डकप जीतने वाली श्रीलंका की क्रिकेट टीम के सदस्यों से मिलकर बेहद खुशी हुई. ये वही टीम है जिसने न सिर्फ ट्रॉफी जीती, बल्कि दुनियाभर के करोड़ों खेलप्रेमियों की कल्पना को जीवंत कर दिया.

पीएम मोदी से मिलना शानदार अनुभव रहाः जयसूर्या
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से मिलना एक शानदार अनुभव था. उन्होंने बहुत अच्छे से बताया कि कैसे उन्होंने एक राष्ट्र के रूप में भारत का विकास किया. हमने कुछ चीजों पर चर्चा की और क्रिकेट के बारे में बात की. इस दौरान इस बारे में भी बात हुई कि उन्होंने कैसे सत्ता संभाली और कैसे देश का विकास किया. यह हमारे लिए भी एक शानदार अनुभव था. प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के लिए जो कुछ भी किया है, उसके बारे में विस्तार से बताया.

'पीएम मोदी ने श्रीलंका के लिए बहुत कुछ किया'
वहीं, श्रीलंकाई क्रिकेटर के. रमेश कालूविथाराना ने कहा कि जब से वे (पीएम मोदी) सत्ता में आए हैं, उन्होंने बहुत सी चीजें बदल दी हैं. उन्होंने श्रीलंका के लिए भी बहुत कुछ किया है. संकट के समय में भारत हमेशा हमारे साथ रहा है.

'पीएम मोदी दुनियाभर में सम्मानित व्यक्ति'
श्रीलंकाई क्रिकेटर अरविंद डी सिल्वा ने कहा कि पीएम मोदी दुनियाभर में एक सम्मानित व्यक्ति हैं और उन्होंने भारत के लिए बहुत कुछ किया है. इतने बड़े देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना एक उल्लेखनीय उपलब्धि है. इस देश पर उनका प्रभाव बहुत महत्वपूर्ण होगा. उनसे बातचीत करना बहुत अच्छा था और हमने इसका वास्तव में आनंद लिया.