Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

कनाडा में एक ओर भारतीय नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या, पुलिस हिरासत में संदिग्ध हमलावर

33
Tour And Travels

ओटावा
कनाडा में एक भारतीय नागरिक हत्‍या की करने की खबर सामने आई है। कनाडा में भारतीय दूतावास ने शनिवार सुबह बताया कि ओटावा के पास कनाडा के रॉकलैंड इलाके में एक भारतीय नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। दूतावास के अनुसार, एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। दूतावास ने बताया कि वे पीड़ित परिवार को हर संभव मदद मुहैया करा रहे हैं। बता दें कि भारत और कनाडा के बीच रिश्तों खराब हो चुके हैं। कनाडा में रहने वाले वाले चरमपंथी भारत के नागरिकों खासकर हिंदूओं के खिलाफ हिंसा मचाते रहते हैं। हाल के दिनों में भारतीयों के खिलाफ कनाडा में क्राइम में भी इजाफा हुआ है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारतीय दूतावास ने हमले की जानकारी दी है। दूतावास ने यह भी बताया कि घटना के बाद संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। कनाडा पुलिस का कहना है कि संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

संदिग्ध ने क्यों चाकू से किया हमला, नहीं हुआ खुलासा

संदिग्ध का मकसद और घटना के बारे में अन्य जानकारी नहीं मिल पाई है। वहां के स्थानीय न्यूज चैनल सीबीसी ने बताया है कि क्लेरेंस-रॉकलैंड में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह साफ नहीं है कि क्या यह वही घटना है जिसका जिक्र भारतीय दूतावास ने एक्स पर अपने पोस्ट में किया है। सीबीएस की रिपोर्ट के अनुसार, ओंटारियो प्रांतीय पुलिस ने रेडियो-कनाडा को बताया कि यह घटना शुक्रवार (स्थानीय समय) दोपहर 3 बजे से ठीक पहले लालोंडे स्ट्रीट के पास हुई है। फिलहाल पुलिस ने अभी तक मौत के कारण का खुलासा नहीं किया है। यह भी नहीं बताया है कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति पर कोई आरोप लगाया जाएगा या नहीं। इस बीच, ओन्टारियो प्रांतीय पुलिस ने रॉकलैंड निवासियों को क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी बढ़ाने की चेतावनी दी है।

कनाडा में भारतीयों पर हमले बढ़े

हाल ही में कनाडा के ओंटारियो प्रांत में झगड़े के दौरान 22 साल के भारतीय छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित के साथ रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने अपने बयान में कहा कि लैम्बटन कॉलेज में बिजनेस मैनेजमेंट के पहले साल के छात्र गुरासिस सिंह की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के मुताबिक दोनों एक ही कमरे में रहते थे और दोनों के बीच किचन को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि आरोपी हंटर ने गुरासिस पर चाकू से हमला किया। इस हमले में गुरासिस सिंह की मौत हो गई।