Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पर्दे पर एक बार फिर एक साथ नजर आएंगे सलमान खान और संजय दत्त‍

27
Tour And Travels

मुंबई

सलमान खान और संजय दत्त‍ पर्दे पर एकबार फिर एकसाथ दस्‍तक देने वाले हैं। बीते दिनों 'सिकंदर' की रिलीज के बीच सलमान खान ने इस फिल्‍म को लेकर हिंट दिया था। जबकि संजय दत्त ने 'द भूतनी' के ट्रेलर लॉन्‍च पर कंफर्म किया कि वह अपने भाईजान के साथ फिल्‍म करने वाले हैं। अब ताजा जानकारी ये है कि इस फिल्‍म का टाइटल तय हो गया है। फिल्‍म का नाम 'गंगा राम' होगा और इसमें गांव की कहानी होगी और धमाकेदार एक्‍शन होगा। और तो और इसी साल फिल्‍म की शूटिंग भी शुरू होने वाली है।

'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट में बताया गया है कि 'गंगा राम' ग्रामीण बैकड्रॉप पर एक धमाकेदार देहाती एक्शन फिल्म होगी। सूत्रों के हवाले से बताया गया है, 'सलमान और संजू, गंगा राम नाम की एक देहाती एक्शन फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं। इसमें दोनों लीड रोल में होंगे। इस फिल्‍म को सलमान खान अपने बैनर SKF (सलमान खान फिल्‍मस) के तहत प्रोड्यूस करेंगे।'

सलमान-संजय दत्त एकसाथ, मतलब थ‍िएटर्स में जश्‍न
सलमान और संजय दत्त का एकसाथ पर्दे पर आना, दोनों ही सुपरस्‍टार्स के फैंस के लिए किसी सौगात की तरह है। दोनों असल जिंदगी में भी एक-दूसरे के सबसे करीबी दोस्‍त हैं। फिल्‍म को लेकर इसकी टीम बहुत ही रोमांचित है। खासकर एक्शन सेट-अप में दोनों OG सुपरस्‍टार्स को देखना मतलब, सिनेमाघरों में जश्‍न का माहौल होगा।

कृष अहीर करेंगे डायरेक्‍ट, अल्‍फा मेल वाली कहानी
'गंगा राम' को कृष अहीर डायरेक्‍ट करेंगे। यह उनकी बतौर डायरेक्‍टर डेब्‍यू फिल्‍म होगी। कृष अहीर पिछले 5 साल में सलमान खान फिल्‍म्‍स की कई प्रोजेक्‍ट्स का हिस्‍सा रहे हैं। रिपोर्ट में आगे बताया गया है, 'गंगा राम, का मकसद दर्शकों को बड़े पर्दे पर विजुअल ट्रीट देना है। इसमें दो दिग्गजों – सलमान खान और संजय दत्त – को एक साथ दिखाया जाएगा। कहानी में वो सब है, जिसे आज की दुनिया में 'अल्‍फा मेल' का तमगा दिया जाता है।'

जून या जुलाई में शुरू हो जाएगी 'गंगा राम' की शूटिंग
'गंगा राम' की शूटिंग इसी साल जून या जुलाई 2025 के आसपास शुरू होने वाली है। हालांकि, सलमान और उनकी SKF की टीम किसी दूसरे स्टूडियो के साथ भी साझेदारी की कोशिश कर रही है, ताकि फिल्‍म के VFX और बड़े बजट से कहीं समझौता ना हो।

'साजन' और 'चल मेरे भाई' के बाद अब 'गंगा राम'
नब्‍बे के दशक में पैदा हुए दर्शकों में सलमान खान और संजय दत्त को लेकर हमेशा से एक अलग क्रेज रहा है। फिल्‍मी जोड़ी से कहीं अधिक इसकी वजह असल जिंदगी में दोनों की गहरी दोस्‍ती है। साल 1991 में 'साजन' फिल्‍म में दोनों एकसाथ आए थे। इसके बाद 2000 में 'चल मेरे भाई' में दोनों दोस्‍त साथ थें। इसके बाद 'ये है जलवा', 'रेडी', 'सन ऑफ सरदार' और 'रेडी' जैसी फिल्‍मों में दोनों ने एक-दूसरे के लिए कैमियो रोल किए हैं।