Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

जर्मन महिला को हवस का शिकार बनाने मामले में हैदराबाद पुलिस ने कैब ड्राइवर को किया गिरफ्तार

30
Tour And Travels

नई दिल्ली
हैदराबाद के राचकोंडा पुलिस ने कैब ड्राइवर को गिरफ्तार किया। ड्राइवर पर आरोप है कि उसने जर्मनी की 25 वर्षीय लड़की का यौन उत्पीड़न किया है। महिला के बयान और अन्य जानकारी के आधार पर संदिग्ध की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार किया गया। राचकोंडा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

तस्वीर खींचने के बहाने ड्राइवर ने महिला का किया रेप
पुलिस ने जानकारी दी कि महिला अपने दोस्तों के साथ हैदराबाद घूमने आई थी। जब वो एयरपोर्ट जा रही थी, तभी ड्राइवर ने उन्हें शहर दिखाने की पेशकश की। इसके बाद वो महिला और उसके दोस्तों को लेकर यात्रा पर निकल गया। कुछ देर चलने के बाद ड्राइवर ने बाकी लोगों से उतर जाने को कहा। ड्राइवर ने कहा कि वो महिला की तस्वीर निकालना चाहता है, इसके लिए वो उसे आगे ले जाएगा। महिला को थोड़ी दूर ले जाने के बाद ड्राइवर ने उसके साथ रेप किया। वहीं, ड्राइवर ने महिला को धमकाया।

कर्नाटक में इजरायली महिलाओं का किया गया था गैंगरेप
हाल ही में कर्नाटक में 27 साल की इजरायली पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था। ये घटना तब हुई जब वे टेक हब बेंगलुरु से करीब 350 किलोमीटर दूर कोप्पल में रात करीब 11:30 बजे नहर के शांत किनारे टहल रही थी।