Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

अमेरिका में मकान पर गिरा विमान, लगी भीषण आग, बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू

34
Tour And Travels

वाशिंगटन
अमेरिका में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शनिवार को एक विमान मिनेसोटा के मिनियापोलिस उपनगर में एक मकान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मकान में भयंकर आग लग गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। राहत और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया। संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) के अनुसार, यह विमान ‘सोकाटा टीबीएम7’ था, जो अमेरिका के आयोवा स्थित ‘डेस मोइनेस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे’ से रवाना हुआ था और इसे मिनेसोटा के ‘अनोका काउंटी-ब्लेन हवाई अड्डे’ पर लैंड करना था। लेकिन रास्ते में ही यह एक रिहायशी इलाके में हादसे का शिकार हो गया।

हादसे में कितने लोगों की मौत?
ब्रुकलिन पार्क के प्रवक्ता रिसिकट अडेसाओगुन ने बताया कि इस दुर्घटना में विमान में सवार कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान में कुल कितने लोग मौजूद थे। राहत टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। अच्छी खबर यह है कि जिस मकान पर विमान गिरा, उसमें रहने वाले लोग सुरक्षित हैं। हालांकि, मकान पूरी तरह नष्ट हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान गिरते ही धमाके के साथ आग लग गई और चारों तरफ धुआं फैल गया। स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की। आसपास के लोगों को तत्काल वहां से हटा दिया गया ताकि किसी और को नुकसान न हो।

कैसे हुआ यह हादसा?
विमान हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) इस दुर्घटना की गहराई से जांच कर रहा है। तकनीकी खराबी, मौसम या अन्य किसी कारण से यह हादसा हुआ, इसकी पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी। अमेरिका में इस तरह के विमान हादसे पहले भी हो चुके हैं। छोटे विमानों में तकनीकी खराबी और पायलट की चूक के कारण कई दुर्घटनाएं दर्ज की गई हैं। इस हादसे ने एक बार फिर विमानन सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी
इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल और अन्य संबंधित विभागों को अलर्ट जारी कर दिया है। इस बात की जांच की जा रही है कि क्या विमान में कोई तकनीकी खराबी थी या फिर यह मौसम संबंधी कोई समस्या थी।

01:35