Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

एक अप्रैल से क्षेत्र में जल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, पानी बर्बाद करने वालों की खैर नहीं

30
Tour And Travels

गोहाना
गर्मी के मौसम में पेयजल की किल्लत को रोकने के लिए गोहाना जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सख्ती बढ़ाएगा। इसके लिए एक अप्रैल से क्षेत्र में जल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति पेयजल को व्यर्थ बहाता हुआ पाया गया तो उस पर बिना नोटिस के पांच हजार रुपये जुर्माना ठोका जाएगा। जुर्माना न चुकाने पर केस दर्ज कराया जाएगा।

गोहाना में उपभोगताओं की तरफ पानी का बिल एक करोड़ से भी ज्यादा का बकाया है। इसको लेकर भी अभियान चला कर लोगों ले बिल भरने के लिए अपील की जाएगी। बिल नहीं भरने से उनके कनेक्शन काटे जाएंगे। इसके इलावा अवैध कनेक्शन करने व करवाने वालों के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाया जाएगा। तीन-तीन कर्मचारियों की टीम को गोहाना जॉन के लिए बांटा गया है।  

इस बार पड़ सकती है भयंकर गर्मी
गोहाना जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की गोहाना की बिलिंग ब्रांच के इंचार्ज सुभाष भट्टी ने कहा कि इस बार भयंकर गर्मी पड़ सकती है। गर्मी के दिनों में पेयजल की किल्लत हो जाती है। विभाग इसका मुख्य कारण पेयजल की बर्बादी और अवैध कनेक्शनों को मानता है। विभाग द्वारा पेयजल की बर्बादी को रोकने के लिए एक अप्रैल से विशेष अभियान छेड़ा जाएगा। विभाग के कर्मचारी शहर और गांवों में जाकर लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक करेंगे।

लोग इन बातों का रखें ध्यान
बिलिंग ब्रांच के इंचार्ज ने आगे बताया कि लोगों को समझाया जाएगा कि पेयजल की जरूरत पूरी होने पर नल को बंद जरूर करें। पेयजल को नालियों में व्यर्थ न बहाएं। इसके साथ में कर्मचारी पेयजल व सीवर कनेक्शनों की वैधता को लेकर भी जांच करेंगे। अवैध कनेक्शन मिलने पर लोगों को नोटिस देकर उसे नियमित करवाने की चेतावनी दी जाएगी। नोटिस देने के बावजूद कनेक्शन नियमित न करवाने पर कार्रवाई होगी। कर्मचारियों को अभियान चलाने के निर्देश दिए। अब कर्मचारी एक अप्रैल से फील्ड में उतरेंगे।