
मुजफ्फरनगर
यूपी के मुजफ्फरनगर में एक स्पा सेंटर की आड़ में देह का अवैध धंध चलाया जा रहा था। मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने दबिश देकर स्पा सेंटर की छानबीन की। इस दौरान मौके से तीन लड़कियों, एक लड़के और स्पा सेंटर के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को स्पा सेंटर पर छापामारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। पुलिस सभी संबंधित लोगों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर रही है।
मामला मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड का है। पुलिस को शिकायत मिली थी कि यहां एक स्पा सेंटर की आड़ में देह का अवैध धंधा चल रहा है। अवैध देह व्यापार की इस सूचना पर पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारा तो वहां तीन लड़कियां, एक लड़का और कुछ आपत्तिजनक सामान मिला। पुलिस ने इन सभी के साथ स्पा सेंटर के मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार मैनेजर एक राजनीतिक दल का कार्यकर्ता बताया जा रहा है।
पुलिस ने यह कार्रवाई शनिवार की शाम को की। पुलिस को सूचना मिली थी कि भोपा रोड पर एक मॉल के पास स्थित स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य कराया जा रहा है। सीओ मंडी रुपाली राय चौधरी ने नई मंडी कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। स्पा सैंटर में बनाए गए कमरों से पुलिस को आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने स्पा सेंटर से तीन युवतियों, एक युवक व स्पा सेंटर के मैनेजर केशव झाब को हिरासत में ले लिया है।
सीओ मंडी रुपाली राय चौधरी का कहना कि स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य का अवैध धंधा चलाया जा रहा था। पकड़े गए युवक व युवतियों तथा स्पा सेंटर के मैनेजर को हिरासत में लेकर थाने पर भिजवा दिया गया है। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। स्पा सेंटर को सील करा दिया गया है।