Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत नालंदा जिले में 3874.661 लाख रुपये की 16 महत्वाकांक्षी योजनाओं मंजूरी

13
Tour And Travels

बिहार

बिहार के लघु जल संसाधन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत नालंदा जिले में 3874.661 लाख रुपये की 16 महत्वाकांक्षी योजनाओं मंजूरी दे दी है।

कृषि भूमि को मिलेगी सिंचाई सुविधा
लघु जल संसाधन विभाग ने गुरुवार को बताया कि इन योजनाओं पर कुल 3874.661 लाख रुपये खर्च होंगे, जिससे जिले की 4785 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी। आहर-पईन और पोखरों के जीर्णोद्धार के जरिए शुरू की गई ये परियोजनाएं जून 2025 तक पूरी होंगी, जो नालंदा के आठ प्रखंडों में किसानों के लिए वरदान साबित होंगी।

इन योजनाओं को प्रखंडवार लागू करने की योजना
विभाग ने नालंदा जिले के लिए स्वीकृत इन योजनाओं को प्रखंडवार लागू करने की योजना बनाई है। नगरनौसा से लेकर इस्लामपुर तक फैली ये परियोजनाएं स्थानीय जल संसाधनों को पुनर्जनन और भूजल संरक्षण के साथ-साथ कृषि उत्पादन को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगी। विभाग के मुताबिक, इन योजनाओं में आहर-पईन और तालाबों का व्यापक जीर्णोद्धार शामिल है, जिससे 2000 हेक्टेयर तक के कमांड क्षेत्र में सतही और भूजल सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।