Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मन्नारा चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर किया शेयर गाना, लोगों ने किया ट्रोल

26
Tour And Travels

मुंबई

'बिग बॉस 17' में अपनी पर्नसालिटी दिखाने के बाद 'लाफ्टर शेफ्स 2' में सुदेश लहरी के साथ जोड़ी में नजर आ रही मन्नारा चोपड़ा एक एक्ट्रेस हैं। लेकिन अब वह सिंगर बन गई हैं। वैसे तो वह अक्सर गाती दिखाई दी हैं लेकिन अब सोशल मीडिया पर उन्होंने अपना नया गाना शेयर किया है, जो कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहा है। 20 मार्च को उसके आने का ऐलान किया था। और अब वह उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है, जिस पर मिले-जुले रिएक्शन्स मिल रहे हैं।

मन्नारा चोपड़ा ने एक गाना गाया है, जिसका नाम 'अजीब दास्तां है ये', जो पुराने और क्लासिक गाने का रीक्रिएशन है। साल 1960 में आई फिल्म 'दिल अपना और प्रीत पराई' के उस ओरिजनल सॉन्ग को लता मंगेशकर ने गाया था। फिल्म में राज कुमार, मीना कुमारी और नादिरा थे। अब इसे सारेगामा के लेबल के साथ एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है, जिसे 3 घंटे में भी 4 हजार व्यूज नहीं मिले हैं।

मन्नारा चोपड़ा का नए गाने पर लोगों का रिएक्शन
मन्नारा चोपड़ा ने न्यूयॉर्क में अलग-अलग जगहों पर इसे शूट किया है और वहां की सड़कों पर वह रेड ड्रेस में उस गाने को अपने स्टाइल में गा रही हैं। जिस पर लोगों ने रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा, 'ये इनका छिपा हुआ टैलेंट है। प्लीज इसे छिपा हुआ ही रहने दीजिए।' एक ने लिखा, 'अगर ओवरएक्टिंग एक ओलंपिक स्पोर्ट होता तो मन्नारा को उसेन बोल्ट से ज्यादा गोल्ड मेडल मिलते।' एक ने लिखा, 'क्या ही बवासीर गा दी है।' एक ने लिखा, 'अच्छा गाना मार दी।' एक ने लिखा, 'ओवरएक्टिंग की दुकान।'

मन्नारा चोपड़ा के वीडियो को लोगों ने डिलीट करने को कहा
मन्नारा चोपड़ा के यूट्यूब पर 112k सब्सक्राइबर्स हैं और इंस्टाग्राम पर 4.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं। उन्होंने बीते दिन एक डांस रील शेयर किया था, जिसमें उन्होंने फिल्टर लगाकर एक इंग्लिश सॉन्ग लिप सिंक किया था। और डांस किया था। जिसे देखने के बाद लोगों ने हाथ जोड़कर उस वीडियो को डिलीट करने के लिए कहा था, क्योंकि उसमें लोगों को वह 'छपरी' लग रही थीं।