Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

लखनऊ एयरपोर्ट पर एक और यात्री की हुई मौत, ‘फ्लाइट लैंड होने के बाद सीट पर ही बैठा रहा… नहीं खोली सीटबेल्ट’

34
Tour And Travels

लखनऊ

बीते 19 मार्च को चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी लखनऊ एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री की मौत हो गई थी, जिसके बाद एयरपोर्ट की आपातकालीन व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े होना शुरू हो गए थे। इसी बीच शुक्रवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर एक और यात्री की मौत से हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि फ्लाइट लैंड होने के बाद जब यात्री अपनी सीट से नहीं उठा तो लोगों को शक हुआ, उसके बाद ही यात्री की मौत का पता चल सका। मौके पर पहुंची पुलिस टीम और एयरपोर्ट प्रशासन इस मामले की जांच कर मरस्तक की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है।

दिल्ली से लखनऊ आ रहा था यात्री, सुबह सवा 8 बजे लैंड हुई फ्लाइट

मिली जानकारी के अनुसार, बिहार स्थित गोपालगंज के रहने वाले आसिफ उल्लाह अंसारी दिल्ली से एयर इंडिया की फ्लाइट AI-4825 से लखनऊ आ रहे थे। ये फ्लाइट शुक्रवार सुबह करीब सवा 8 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड होने के बाद यात्री आसिफ ने न तो अपनी सीटबेल्ट खोली और न ही सीट के सामने रखी अपनी खाने की प्लेट को हाथ लगाया, जिसके बाद लोगों को शक हुआ।

फ्लाइट अटेंडेंट के पहुंचने पर नहीं दी कोई प्रतिक्रिया, डॉक्टरों ने की जांच

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आसिफ ने सीट पर बैठे हुए पानी पिया था, जिसके बाद वे अचेत हो गए थे। सीट बेल्ट न खोलने पर जब लोगों को शक हुआ तो उन्होंने इसकी जानकारी फ्लाइट अटेंडेंट को दी। इसी बीच फ्लाइट अटेंडेंट आसिफ की सीट के पास रखी उनकी प्लेट और पेय पदार्थ साफ करने पहुंची। अटेंडेंट ने अचेत अवस्था में बैठे आसिफ से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद इसकी जानकारी एयरपोर्ट पर तैनात डॉक्टरों की दी। मौके पर पहुंचे डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि यात्री आसिफ की सांसें नहीं चल रही हैं और उनकी मौत हो गयी है।जिसके बाद अब एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां आसिफ की मौत के मामले में जांच में जुटी हुई है।