Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

इंस्पेक्टर भर्ती में गड़बड़ी पर जमकर हुआ हंगामा, विधानसभा में हुड्डा ने दी इस्तीफे की चेतावनी

20
Tour And Travels

हरियाणा
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आज 8 वां दिन है।  विधानसभा में आज फिर 2008 में हुए इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले को लेकर हंगामा हुआ। इस दौरान पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा ने हाईकोर्ट का फैसला पढ़ा और कहा कि उसमें कहीं भी इस भर्ती में गड़बड़ी की बात नहीं है।

इस पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि ये विषय 2008 का है। मैं बताना चाहता हूं कि याचिकाकर्त्ता पानीपत के रहने वाले अमित कुमार ने आरोप लगाए हैं कि मेरे नंबर कम रहे, मैं फिर टॉप आया था। इंटरव्यू में मुझे कम नंबर दिए गए। याचिकाकर्ता ने यह भी आरोप लगाए कि इस मामले में अर्जुन राठी और दीपक नाम के दो उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा भी नहीं दी, खाली पेपर दे आए। इस पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने आपत्ति जताई और कहा कि आप सदन में कोर्ट के फैसले को लेकर डिस्कस नहीं कर सकते। हुड्डा ने गुस्से में कहा कि अगर सीएम की कोर्ट के फैसले को लेकर बातें सच हैं तो मैं विधानसभा से इस्तीफा दे देता हूं।