Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

इंजीनियर पति ने बनाई लुटेरे की एआई इमेज, बेटी के गले पर टिकाया चाकू और लूट लिए सोने के जेवर

18
Tour And Travels

भिलाई
महिला घरेलू सामान खरीदने घर से कुछ दूर एक दुकान पर गई थी। उसकी दोनों बेटियां साथ ही थी। वह दुकान से घर जाने के लिए निकली तभी एक स्कूटी सवार उसके पास पहुंचा। उसने महिला की बेटी के गले में चाकू टिका दिया। सोने की अंगूठी व चेन लूटकर भाग निकला। इंजीनियर पति ने एआई तकनीक से आरोपित की तस्वीर बनाई है। नेवई पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ऐसे हुई यह लूट
मरोदा सेक्टर-1 निवासी पीड़िता सुमन साहू बालोद पीएचई विभाग में इंजीनियर है। उसका पति मुकेश साहू भिलाई इस्पात संयंत्र में जूनियर इंजीनियर है।
पीड़िता सुमन साहू के हवाले से नेवई पुलिस ने बताया कि 18 मार्च की रात तकरीबन साढ़े आठ बजे वह अपनी दोनों बेटियां श्रीजल व मृणाल के साथ पास के एक दुकान में कुछ घरेलू सामान खरीदने गई थी।
सामान खरीदकर जब वह वापस घर जाने के लिए निकली तभी एक स्कूटी सवार उसके पास पहुंचा। उसने सफेद टी शर्ट पहन रखा था। लाल रंग के स्कार्प से चेहरा ढंक रहा था।
स्कूटी सवार ने जेब से चाकू निकालकर उसकी छोटी बेटी के गले में टिका दिया तथा सुमन से सोने की सारे जेवरात उतरकर देने के लिए कहा।
सुमन घबरा गई, उसने फौरन सोने की चेन, अंगूठी तथा टाप्स निकालकर दे दिया। आरोपित भाग निकला।
पीड़िता के मुताबिक थोड़ा पीछे चल रही उसकी बड़ी बेटी यह नजारा देख रही थी। वह दौड़ती हुए फौरन घर पहुंची, तथा अपने पिता को सारी बात बताई।
मुकेश साहू फौरन घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने नेवई पुलिस को सूचना दी। साथ ही एआई तकनीक के माध्यम से आरोपित की तस्वीर बनाई।
इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना से लोगों में खासा आक्रोश भी है।
रिसाली निगम के सभापति केशव बंछोर का आरोप लगा रहे हैं कि रिसाली क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है।