Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

कांग्रेस की भीतरी लड़ाई सड़कों पर आई, सुनील शर्मा के समर्थन में ग्वालियर के कांग्रेस पार्षद और महिला नेत्री उतर आई हैं

19
Tour And Travels

ग्वालियर
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कांग्रेस नेता सुनील शर्मा पर लगाए गए आरोपों के बाद अब सियासत तेज हो गई है। सुनील शर्मा के समर्थन में ग्वालियर के कांग्रेस पार्षद और महिला नेत्री उतर आई हैं। सीनियर नेता के समर्थकों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही सुनील शर्मा पर लगाए आरोपों को निराधार बताते हुए महिला नेत्री ज्योति सिंह पर कार्रवाई की मांग की है।

कांग्रेस के सीनियर नेता सुनील शर्मा ग्वालियर विधानसभा से दो बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। साथ ही वर्तमान में प्रदेश महासचिव है। वहीं, ग्वालियर क्षेत्र के हजीरा क्षेत्र की रहने वाली ज्योति सिंह ने पिछले मंगलवार को पुलिस की जनसुनवाई में यह शिकायत की थी। उन्होंने सुनील शर्मा और उनके समर्थक जितेंद्र भदोरिया पर सोशल मीडिया में भद्दे कमेंट करने के गंभीर आरोप लगाए। इसके चलते सियासी पारा गर्म हो गया। पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर ज्योति सिंह एसपी ऑफिस पहुंच प्रदर्शन किया।

एसपी ऑफिस पहुंचे शर्मा के समर्थक
महिला नेत्री ज्योति सिंह के आरोपों के खिलाफ सुनील शर्मा के समर्थक सड़क पर उतर आए। प्रदेश महासचिव के समर्थन में कई पार्षद और महिला नेत्री उतर आईं। उन्होंने एसपी ऑफिस पहुंचकर महिला नेत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उस पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने ज्ञापन देते हुए महिला नेत्री के आरोपों को निराधार बताया है।

ज्योति सिंह ने लगाए थे ये आरोप
कांग्रेस नेत्री ज्योति सिंह ने सुनील शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव के समय वह पार्षद की दावेदार थी। उस दौरान जब वह भोपाल में प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा से टिकट के लिए मिली। तब सुनील शर्मा ने पार्षद का टिकिट दिलाने के लिए उसकी अस्मत और दस लाख रुपए की मांग की थी।

सोशल मीडिया में कर रहे चरित्र हनन
ज्योति सिंह ने आगे कहा कि जब उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो पार्षद का टिकिट दूसरे को दिलवा दिया। वहीं, अब प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा अपने सहयोगी के जरिए उसका सोशल मीडिया पर चरित्र हनन करवा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में महिला नेत्री को बयान दर्ज करने को कहा है। बयान के बाद पुलिस दूसरे पक्ष का जवाब लेकर कार्रवाई करने की बात कह रही है।