Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

ट्रैफिक पुलिस ने अपनी तत्परता और सराहनीय प्रयास से घायल गाय की जान बचाई

18
Tour And Travels

डिंडौरी
ट्रैफिक पुलिस ने अपनी तत्परता से घायल गाय की जान बचाई। आज सोमवार को बालपुर डिंडौरी में यातायात थाना प्रभारी टीआई सुभाष उइके और उनके टीम के द्वारा एक गाय को बचाने का सराहनीय कार्य किया गया। गाय घायल अवस्था में सड़क किनारे गड्ढे में गिरी हुई पाई गई, जिससे उसकी जान को खतरा था। यातायात प्रभारी सुभाष उइके के नेतृत्व में पुलिस स्टाफ ने तत्काल बचाव कार्य करते हुए गाय को गड्ढे से सुरक्षित निकाला और ग्रामीणों के सहयोग से प्रारंभिक उपचार देकर पशुपालन विभाग को सूचित किया व गाय के लिए चारा पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई। इस सराहनीय कार्य में एएसआई  रामरूप विश्वकर्मा,  भूपेंद्र दुलारे,  आर.पी कुशवाहा नेहरू युवा केंद्र सहित स्थानीयजन उपस्थित रहे।