पलासिया थाना क्षेत्र से कारोबारी का चालक 90 लाख रुपये कीमती लग्जरी कार लेकर फरार, GPS से ट्रैक कर पकड़ा

इंदौर
पलासिया थाना क्षेत्र से कारोबारी का चालक 90 लाख रुपये कीमती लग्जरी कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने जीपीएस से लोकेशन ट्रैस कर आरोपी चालक को पकड़ लिया है। आरोपी कार बेचने की फिराक में था।
लेटेस्ट और ट्रेंडिंग स्टोरीज
पुलिस के मुताबिक शुभ-लाभ रेसिडेंसी(खजराना) निवासी राकेश अग्रवाल ने चालक दुर्गेश तंवर निवासी न्यू हरसूद खंडवा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। राकेश के मुताबिक चालक सोमवार को कार(एमपी 09जेडजेड 099) लेकर गायब हो गया। राकेश ने उसको कॉल लगाया लेकिन मोबाइल बंद मिला। उसे शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन निकाली। कार में जीपीएस लगा हुआ था। पुलिस ने लोकेशन ट्रैस कर आरोपित इटारसी रोड़ से गिरफ्तार कर लिया।
रिक्शा चालक ने फांसी लगाई
चंदननगर थाना क्षेत्र में रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। शव का पोस्ट मार्टम करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक सिरपुर निवासी 32 वर्षीय शुभम पुत्र कमल ने फांसी लगाई है।शुभम की पत्नी मायके गई है। मंगलवार सुबह सो कर नहीं उठने पर स्वजन ने पुलिस को सूचना दी।
खड़े ट्रक से दो ट्रक टकराए,एक चालक की मौत
तेजाजी नगर ब्रिज पर ट्रक में भिड़ंत हो गई। एक चालक की हादसे में मौत हो गई। दो की हालत गंभीर है। हादसा खराब स्थिति में खड़े ट्रक के कारण हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। शव का पोस्ट मार्टम करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक हादसा सोमवार रात का है। तेजाजी नगर ब्रिज पर कनाड़िया से राऊ की ओर जा रहा ट्रक अचानक खराब हो गया। चालक ने उसे यथा स्थिति में छोड़ दिया। पीछे से तेज रफ्तार में आया ट्रक खड़े ट्रक से टकरा गया। उसकै कैबिन दब गया। पीछे से दूसरा ट्रक आया और वह भी टकरा गया। दोनों के चालक कैबिन में दब गए। पुलिस मौके पर पहुंची और कैबिन में दबे चालकों को निकाला। घायलों को अस्पताल भिजवाया। एक ट्रक के चालक देवीसिंह पुत्र भागचंद निवासी बैरसिया भोपाल की मौत हो गई। शारदा एलोपन और मोहम्मद फारुख का उपचार चल रहा है। पुलिस ने क्रेन की सहायता से तीनों ट्रकों को हटवाया है।