Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

चरखी दादरी अनाज मंडी में सरसों की आवक शुरू, नकली सरसों बेचने वालों पर रहेगी CCTV कैमरों की नजर

18
Tour And Travels

चरखी दादरी
चरखी दादरी अनाज मंडी में सरसों की आवक शुरू हो गई। लेकिन नमी अधिक होने के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गेहूं की सरकारी खरीद एक अप्रैल से शुरू होगी। मार्केट कमेटी ने खरीद को लेकर सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया है। इस बार नकली सरसों बेचने वालों पर पैनी नजर रहेगी और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में खरीद की जाएगी। मार्केट कमेटी द्वारा नकली सरसों को पकड़ने के लिए कमेटी का गठन किया है। आढ़तियों का भी कहना है कि सचिव द्वारा इस बार पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है।

15 मार्च से सरसों की सरकारी खरीद शुरू
बता दें कि सरकार द्वारा 15 मार्च से सरसों की सरकारी खरीद शुरू की गई है। क्षेत्र में सरसों कटाई का कार्य चल रहा है और अभी कुछ किसानों द्वारा ही सरसों की फसल निकाली है। किसान अनाज मंडी में सरसों लेकर पहुंचे और जिन्हें गेट पास तो जारी कर दिए गए लेकिन नमी की मात्रा अधिक होने के कारण सरसों की खरीद नहीं हो पाई। नमी अधिक होने के कारण सरसों को मंडी परिसर में सुखाना पड़ा जिसके चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार ने इस बार नकली सरसों पर विभाग की नजरें रहेंगी। नकली व बाहरी क्षेत्र की सरसों लेकर आने वालों पर सीसीटीवी कैमरों से नजरें रखी जा रही है।

वहीं सरसों में कोई भी आढ़ती मिलावट करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निगरानी के लिए कमेटी का भी गठन किया गया है। कहा कि आढ़तियों के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए है। अटल किसान मजदूर कैंटीन का बजट आने के बाद अस्थाई तौर पर किसान विश्राम गृह में शुरुआत कर दी जाएगी। आढ़ती विनोद गर्ग का कहना है कि आढ़तियों में उठान को लेकर असमंजस है। उठान प्रक्रिया कैसे होगी, इस बारे में खरीद एजेंसियों की ओर कोई निर्देश जारी नहीं किए हैं। आढतियों ने मीटिंग करते हुए मिलावटी व नकली सरसों खरीद पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। ऐसा करने वाले आतियों पर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।