
सीहोर
जिले के सीएम राइज स्कूल में बच्चों का दाखिला कराने के लिए अभिभावकों की भीड़ उमड़ रही है। भैरुंदा के सीएम राइज स्कूल में केजी-वन में बच्चों का प्रवेश कराने के लिए अभिभावकों में होड़ मची है। कक्षा केजी-वन में प्रवेश के लिए 30 सीटें खाली हैं, जबकि एडमिशन के लिए पहले दिन ही 50 आवेदन पत्र वितरित हो गए। जबकि, आवेदन प्रक्रिया 29 मार्च तक चलनी है।
दअरसल, जिले के भैरुंदा स्थित सीएम राइज स्कूल में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। लगातार तीसरे वर्ष सीएम राइज विद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षा पद्धति से अभिभावक प्रसन्न नजर आ रहे हैं। विद्यालय की लोकप्रियता और उसकी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की मांग का नतीजा यह है कि हर मध्यमवर्गीय परिवार अपने बच्चे का प्रवेश सीएम राइज में कराने के लिए उत्सुक नजर आ रहा है। इसका नजारा प्रवेश प्रक्रिया के पहले दिन संस्थान पर आवेदन पत्र के वितरण के दौरान देखने को मिला।
सीएम राइज विद्यालय की प्रवेश प्रभारी शिक्षिका चंद्रकला रैकवार और कुसुम श्रोत्रिय ने बताया कि संस्था में केजी-1 की 30 सीटों के लिए पहले ही दिन 50 आवेदन पत्र वितरित किए गए, जबकि कक्षा 9 (अंग्रेजी माध्यम) की 90 सीटों के लिए 31 आवेदन पत्र वितरित हो चुके हैं। आवेदन प्रक्रिया 29 मार्च तक जारी रहेगी, आने वाले दिनों में आवेदन संख्या में और वृद्धि होने की संभावना है। पहले दिन केवल आवेदन पत्र वितरित किए गए थे, किसी भी आवेदन को जमा नहीं किया गया।
उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और सुविधाएं
स्कूल के प्राचार्य शैलेन्द्र लोया ने बताया कि विद्यालय की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं क्षेत्र के अभिभावकों के लिए पहली पसंद बना रही हैं। कक्षा नौवीं से अंग्रेजी माध्यम की उपलब्धता, निःशुल्क बस परिवहन सेवा, स्मार्ट क्लासरूम, पुस्तकालय, प्रयोगशालाएं और अन्य आधुनिक शिक्षण संसाधन पालकों के आकर्षण का प्रमुख कारण हैं। प्राचार्य शैलेन्द्र लोया ने बताया कि यदि आवेदन पत्रों की संख्या रिक्त सीटों से अधिक होती है, तो 3 अप्रैल को दोपहर 2 बजे लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से चयन किया जाएगा।