Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

अपराधियों के हौसले बुलंद: पुलिस टीम पर फिर हमला, सोनपुर में ASI सहित तीन घायल

18
Tour And Travels

सोनपुर

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। गया, अररिया, मुंगेर, भागलपुर, मधुबनी और पटना के बाद अब सोनपुर में भी पुलिस टीम पर हमला किया गया है। इस घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

घटना सोनपुर थाना क्षेत्र के जैतिया गांव की है, जहां दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर पुलिस जांच के लिए पहुंची थी। जांच के दौरान कुख्यात बदमाश और उसके गुर्गों ने पुलिस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पुलिसकर्मियों से हथियार छीनने की कोशिश की और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की, यहां तक कि उनकी वर्दी तक फाड़ दी। इस हमले में एएसआई विनय कुमार और दो सिपाही घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही हमलावर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी मंटू गोप, उसके भाई बबलू राय और परवेजाबाद के राकेश कुमार उर्फ मनु को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

घायल एएसआई विनय कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पुलिस बल के साथ गौतम चौक के पास गश्त कर रहे थे, तभी जैतिया गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहन से उतरी, तो अचानक एक दर्जन से अधिक लोगों ने ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की धरपकड़ जारी है।