Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पूर्व सीएम, प्रभारी, प्रदेशाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी कांग्रेस की अहम बैठक में होंगे शामिल

16
Tour And Travels

जयपुर

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) की एक महत्वपूर्ण बैठक आज रविवार को आयोजित की जा रही है। यह बैठक दोपहर 2 बजे जयपुर स्थित पीसीसी वॉर रूम में होगी, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा करेंगे। बैठक में संगठनात्मक मुद्दों और समसामयिक विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी।

बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सह-प्रभारी रित्विक मकवाना, चिरंजीव राव, पूनम पासवान सहित प्रदेश पदाधिकारी, कांग्रेस विधायक, सांसद और जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष भी शामिल होंगे।

कांग्रेस के नए भवन पर भी होगी चर्चा
सूत्रों के अनुसार, बैठक में कांग्रेस के नए भवन को लेकर भी मंथन होगा। पिछली बैठक में इस संबंध में संबंधित नेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।

शाम को होगा होली स्नेह मिलन समारोह
बैठक के बाद शाम 5:30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। कांग्रेस प्रदेश महासचिव और मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम में शेखावाटी के प्रसिद्ध लोक कलाकारों और कवियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

 

23:11