Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाया, होली की तस्वीरें इंटरनेट वायरल

17
Tour And Travels

 पंजाब

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। होली के मौके पर नन्हे 'सिद्धू' की बेहद खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं। फैंस भी इन तस्वीरों पर अपना प्यार बरसा रहे हैं। सफेद पठानी सूट और नीली पगड़ी पहने नन्हे सिद्धू हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। उनकी क्यूटनेस पर सभी दिल हार बैठे हैं।

पहले बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को हत्या कर दी गई थी। उनकी मौत के 22 महीने बाद शुभदीप सिंह सिद्धू का जन्म हुआ। शुभदीप के माता-पिता ने 58 साल की उम्र में IVF तकनीक का सहारा लिया था। उनका जन्म 17 मार्च 2024 को हुआ था। यानी दो दिन बाद वो एक साल के पूरे हो जाएंगे।

सिद्धू मूसेवाला के भाई की होली की तस्वीर
दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई की फोटो Sahibpartap Singh Sidhu ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसमें उनके गालों पर अबीर-गुलाल लगा हुआ है। पोस्ट में लिखा है, 'हैप्पी होली।'

फैंस ने उड़ेला प्यार
इन तस्वीरों पर फैंस दिल हार बैठे हैं। एक ने लिखा, 'हैप्पी होली छोटे सिद्धू।' दूसरे ने लिखा, 'हमारे भाई को नजर ना लगे।' एक और फैन ने कॉमेंट किया, 'नजर ना लगे मेरे छोटे सिद्धू को।'

28 साल की उम्र में सिद्धू की हत्या
Sidhu Moose Wala का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था। उनकी मौत के बाद पैरेंट्स ने दूसरे बेटे का नाम भी शुभदीप रखा है। सिद्धू का जन्म 11 जून 1993 को हुआ था। वो सिंगर और रैपर थे। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे। 29 मई 2022 को 28 साल की उम्र में उनकी हत्या कर दी गई। मानसा के जवाहरके गांव में उनकी कार में अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं। पुलिस के मुताबिक, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने फेसबुक पर हत्या की जिम्मेदारी ली थी।