Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

कांशीराम की जयंती पर मायावती ने पोस्ट कर दी श्रद्धांजलि, कार्यकर्ताओं को सत्ता की चाबी हासिल करने का दिया संदेश

36
Tour And Travels

लखनऊ

 बसपा के संस्थापक कांशीराम की जयंती पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी है. पोस्ट के जरिए न सिर्फ मायावती ने श्रद्धांजलि दिया, बल्कि अपने कार्यकर्ताओं को सत्ता की चाबी हासिल करने एक खास संदेश भी दिया. साथ विपक्षी दलों की सरकार के दावों को छलावा बताते हुए हमला बोला.

मायावती ने (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा, बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता और संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी को आज उनके जन्मदिन पर बीएसपी द्वारा देश भर में शत-शत नमन, माल्यार्पण, श्रद्धा-सुमन अर्पित व उनके ’सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ मूवमेन्ट को तन, मन, धन से मज़बूत बनाने के संकल्प हेतु सभी का तहेदिल से आभार.
इसे भी पढ़ें- ‘हसीना’ के लिए देश से गद्दारी! प्यारभरी बातों में आकर ISI को भेजी सेना की खुफिया जानकारी, जानिए फिर कैसे खुली पोल…

आगे मायावती ने यह भी कहा कि, बहुजन समाज’ को अपार गरीबी, बेरोजगारी, शोषण, अत्याचार, पिछड़ेपन, जातिवाद, साम्प्रदायिक हिंसा व तनाव आदि के त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए अपने कीमती वोट की ताकत को समझकर अपना उद्धार स्वयं करने योग्य बनने हेतु सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करना जरूरी, यही आज के दिन का उच्च संदेश.

आगे बसपा सुप्रीमो ने कहा, यूपी की विशाल आबादी को अनुभव है कि बीएसपी का आयरन लेडी नेतृत्व कथनी में कम व करनी में ज़्यादा विश्वास रखता है और अपने शासनकाल में बहुजनों के सर्वांगीण विकास करके उनके काफी अच्छे दिन लाकर दिखाए भी हैं, जबकि दूसरी पार्टियों की सरकारों की अधिकतर बातें व दावे हवाहवाई व छलावा.