Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मुखिया और पूर्व जिप सदस्य के बीच वर्चस्व की लड़ाई में युवक की हत्या

16
Tour And Travels

मोतिहारी

मुंगेर में एएसआई की हत्या के बाद अब मोतिहारी में होली मिलन समारोह के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि कल्याणपुर थानाक्षेत्र में बखरी पंचायत के मुखिया जगरनाथ राय और पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेंद्र राय के बीच की बर्चस्व की लड़ाई ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक युवक की जान चली गई। शुक्रवार शाम को हुए इस संघर्ष में चाकू लगने से राहुल कुमार नामक युवक की मौत हो गई, जब वह बीच-बचाव करने आया था। सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार शाम को मुखिया जगरनाथ राय ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया था, इसी दौरान मुखिया के समर्थकों ने पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेंद्र राय के समर्थित पैक्स प्रत्याशी चंचल राय पर हमला कर दिया। चंचल राय को पीटते देख उनका भतीजा राहुल कुमार उसे बचाने पहुंचा। इस दौरान राहुल को पेट में चाकू लग गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल
राहुल की मौत की खबर फैलते ही गांव में तनाव फैल गया। उग्र ग्रामीणों ने मुखिया जगरनाथ राय के घर को घेर लिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया। मुखिया और उसके समर्थक अपने घर के अंदर छिप गए। सूचना मिलने पर कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही आस-पास के थानों और चकिया डीएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से चार खोखा बरामद किए और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गांव के उग्र ग्रामीणों को समझाया। बाद में, पुलिस ने मुखिया जगरनाथ राय सहित दो दर्जन से अधिक समर्थकों को गिरफ्तार कर थाने लाया। इस दौरान कई अन्य लोग भी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया किस कारण हुई यह घटना
चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम थी। मुखिया के समर्थक और पूर्व जिला परिषद सदस्य के समर्थक आपस में भिड़ गए, और इस संघर्ष में राहुल कुमार को पेट में चाकू लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों का कहना है कि वर्चस्व की लड़ाई न केवल एक युवक की जान ली, बल्कि पूरे गांव में भय और तनाव का माहौल बना दिया। पुलिस से अपील है कि वह आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करे।

13:44