Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

17 मार्च से प्रारंभ होगी 5वीं एवं 8वीं की परीक्षा

21
Tour And Travels

बलरामपुर

राज्य में कक्षा 5वीं एवं 8वीं की केन्द्रीकृत वार्षिक परीक्षाएं 17 मार्च से 03 अप्रैल 2025 तक आयोजित होंगी। परीक्षाओं के लिए कक्षा 5वीं हेतु प्रातः 09 बजे से 11 बजे तक तथा कक्षा 8वीं हेतु प्रातः 09 बजे से 12 बजे तक निर्धारित किया गया है। बलरामपुर -रामानुजगंज जिले में कलेक्टर  राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिले में कुल 2277 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षा के सफल संचालन एवं आवश्यक व्यवस्था हेतु कलेक्टर श्री कटारा के द्वारा डिप्टी कलेक्टर  इंदिरा मिश्रा, मोबाईल नम्बर 70001-61300 को नोडल अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी डी.एन. मिश्रा मोबाइल नंबर 94255-85069 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

परीक्षा केन्द्रों के सघन निरीक्षण के लिए उड़नदस्ता दल नियुक्त
परीक्षा के सघन निरीक्षण एवं अनुचित साधनों को रोकने के लिए कलेक्टर  राजेन्द्र कटारा के द्वारा जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल का गठन भी किया गया है। जिसमें अनुभाग बलरामपुर के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी बलरामपुर को दल प्रभारी एवं परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास व वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बलरामपुर को दल सदस्य नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जिसमें अनुभाग रामानुजगंज के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी रामानुजगंज को दल प्रभारी एवं परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास व वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी रामानुजगंज को दल सदस्य, अनुभाग वाड्रफनगर के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी वाड्रफनगर को दल प्रभारी एवं परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास व वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी वाड्रफनगर को दल सदस्य, अनुभाग राजपुर के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजपुर को दल प्रभारी एवं परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास व वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी राजपुर को दल सदस्य, अनुभाग कुसमी के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी कुसमी को दल प्रभारी एवं परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास व वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कुसमी को दल सदस्य तथा अनुभाग शंकरगढ़ के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी शंकरगढ़ को दल प्रभारी एवं खाद्य निरीक्षक व वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी शंकरगढ़ को दल सदस्य नियुक्त किया गया है।