Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

प्राचीन मंदिर में हांसी के रहने वाले श्याम बाबा के भक्त ने सवा किलो का सोने का मुकुट किया अर्पित, कीमत जान आप भी होंगे हैरान

15
Tour And Travels

हांसी
राजस्थान के सीकर जिले के रींगस में श्याम बाबा की फागुन में बड़ी धूम रहती है। रींगस में श्याम बाबा का प्राचीन मंदिर है। इसी प्राचीन मंदिर में हांसी के रहने वाले श्याम बाबा के भक्त ने अपने परिवार सहित श्याम बाबा को सवा किलो का सोने का मुकुट अर्पित किया है। श्याम भक्त ने बताया कि उनके परिवार की रींगस के प्राचीन श्याम बाबा मंदिर में मान्यता है। उनके परिवार के अलावा भी हांसी के हजारों की संख्या में श्याम भक्त मंदिर में आते है। आपकों बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सवा किलो 24K Gold की कीमत 1 करोड़ 10 लाख के करीब मानी जा रही है।  

कौन है बाबा श्याम
हारे के सहारे बाबा श्याम को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है। महाभारत युद्ध के दौरान भीम के पौत्र बर्बरीक कौरवों की तरफ से युद्ध में शामिल होने जा रहे थे। बर्बरीक के पास तीन ऐसी तीर थे, जो पूरे युद्ध को पलट सकते थे। इसी को लेकर भगवान कृष्ण ब्राह्मण के रूप में आए और उनसे शीश दान में मांग लिया। बर्बरीक ने भी बिना संकोच किए भगवान कृष्ण को अपना शीश दान में दे दिया। तब भगवान कृष्ण ने प्रसन्न होकर बर्बरीक को कहा कि ‘बर्बरीक तुम्हें कलयुग में श्याम के नाम से पूजा जाएगा, तुम्हें लोग मेरे नाम से पुकारेंगे और तुम अपने भक्तों के हारे का सहारा बनोंगे।