Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

स्‍कारलेट जोहानसन ने ब्‍लैक विडो की नहीं होगी वापसी

17
Tour And Travels

लॉस एंजिल्स

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में लगातार क्रॉसओवर हो रहे हैं। कहानी में टाइमलाइन श‍िफ्ट के कारण पुराने किरदार वापस आ रहे हैं। ऐसे में लंबे समय से कयास लग रहे हैं कि क्‍या ब्‍लैक विडो की भी वापसी होगी? साल 2019 में 'एवेंजर्स: एंडगेम' में सुपरस्‍टार एक्‍ट्रेस स्‍कारलेट जोहानसन के इस किरदार की मौत हो गई थी। हालांकि, इसके बाद 2021 में स्‍कारलेट ने प्रीक्‍वल फिल्‍म 'ब्‍लैक विडो' में यह किरदार निभाया था। अब एक्‍ट्रेस ने MCU में फिर से नताशा रोमनॉफ उर्फ ब्‍लैक विडो की वापसी पर चुप्‍पी तोड़ी है।

मंगलवार को 40 साल की स्‍कारलेट जोहानसन ने 'इनस्टाइल' को दिए इंटरव्‍यू में कहा, 'नताशा मर चुकी है। हां, वो मर चुकी है। ठीक है?' एक्‍ट्रेस ने साफ शब्‍दों में कहा है वह फैंस से यही कहना चाहेंगी कि अब नताशा की वापसी नहीं होगी।

स्‍कारलेट बोलीं- उसे उसका हीरो मोमेंट मिलने दें
स्‍कारलेट ने कहा, 'देखिए, मुझे लगता है कि पूरे ब्रह्मांड का संतुलन उसके हाथ में है। हमें उसे जाने देना होगा। उसने दुनिया को बचाया। उसे उसका हीरो मोमेंट मिलने दें।' हालांकि, मार्वल के फैंस को अभी भी इस पर भरोसा नहीं हो रहा। सोशल मीडिया पर स्‍कारलेट का बयान वायरल हो रहा है। लोग इस पर कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'बस इसी बात पर हम विश्वास नहीं करना चाहते हैं।'

2023 में एक्‍ट्रेस ने MCU में कमबैक पर कही थी ये बात
हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब स्‍कारलेट पर इस पर बात की हो। 2023 में भी एक्‍ट्रेस ने कुछ ऐसा ही बयान दिया था। लेकिन तब वह खुद इसको लेकर संशय में दिखी थीं। स्‍कारलेट जोहानसन ने तब 'टुडे शो' में कहा था, 'मुझे लगता है कि यह अंत था, है ना? यह एक चमत्‍कार होगा, अगर वह लौटती है तो। यह वाकई में मार्वल का चमत्‍कार होगा। लेकिन कौन जानता है?'

'द फोनीशियन स्कीम' और 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' में आएंगी नजर
दो बच्चों की मां स्‍कारलेट ने MCU से बाहर निकलने के बाद अपने दूसरे नए प्रोजेक्‍ट्स पर भी बात की है। उनकी 'द फोनीशियन स्कीम' इसी साल 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। जबकि वह आगे 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' भी नजर आएंगी, जो 2 जुलाई 2025 को थ‍िएटर्स में रिलीज हो रही है। इसके अलावा वह अपनी पहली फीचर-लेंथ फिल्‍म भी डायरेक्‍ट कर रही हैं। जून स्क्विब स्टारर इस फिल्‍म का नाम 'एलेनोर द ग्रेट' है।