Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

गुरप्रीत सिंह हत्याकांड मामले से जुड़ी खबर सामने आई, SIT ने 12 के खिलाफ पेश की चार्जशीट

18
Tour And Travels

फरीदकोट
पंजाब के जिला फरीदकोट के गुरप्रीत सिंह हत्याकांड मामले से जुड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में 2 शूटरों सहित 12 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है जोकि 1435 पन्नों की है। इसे SIT ने गत दिन अतिरिक्त जिला एवं सेशन जिज कम स्पेशल जज दिनेश कुमार की अदालत मे पेश किया है।

गौरतलब है कि, उक्त हत्याकांड मामले में 17 आरोपी नामजद हैं, जिनमें श्री खडूर साहिब से आजाद सांसद अमृतपाल सिंह, विदेश में बैठा आतंकी अर्शदीप उर्फ अर्श डाला सहित 5 आरोपियों की गिरफ्तार नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक इन आरोपियों के पर यूएपीए की धारा लगी है जिसके चलते स्पेशल कोर्ट ने SIT को चार्जशीट दाखिल करने के लिए 13 मार्च का समय दिया था। वहीं SIT ने समय से पहले ही यानी कि एक दिन पहले गिरफ्तार 12 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश कर दी है। बता दें कि इस मामले में 13 मार्च यानी कि आज सुनवाई है।

जानें पूरा मामला
आपको बता दें कि, फरीदकोट में पिछले साल 9 अक्तूबर को पंथक संगठनों से जुड़े नेता और वारिस पंजाब दे संस्था के पूर्व वित्त  सचिव गुरप्रीत सिंह की हत्या कर दी गई थी। गुरप्रीत सिंह की रेकी की गई और उसके बाद मोटरसाइकलों पर सवार होकर आए शूटरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। पुलिस इस मामले में गांव के ही आरोपी बिलाल अहमद फौजी, अर्शदीप सिंह उर्फ झंडू, गुरअमरदीप सिंह उर्फ पोंटू को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने शूटरों सहित 9 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में कूल 17 लोगों को नामजद किया गया है, जिनमें से 5 अभी गिरफ्तारी से बाहर है।