Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

इंदौर : डिप्रेशन के शिकार हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, सरकारी क्वार्टर में लगाई फांसी

20
Tour And Travels

 इंदौर

मध्यप्रदेश के इंदौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां सराफा थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल नवीन शर्मा ने फांसी लगातार आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद आसपास हड़कंप मच गया। बता दें कि हेड कास्टेंबल नवीन शर्मा मल्हारगंज थाना क्षेत्र में चौथी पल्टन के सरकारी क्वार्टर में रहते थे। अभी तक खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मल्हारगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

वहीं एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि सराफा थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ नवीन शर्मा ने बुधवार (12 मार्च) दोपहर मल्हारगंज थाना श्रेत्र के अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जान दी है. फंदे पर लटके हुए उन्हें सबसे पहले उनकी पत्नी ने देखा पास में रहने वाले पुलिसकर्मियों की मदद से उन्हें फंदे से उतारा उस समय उनकी सांस चल रही थी.

डिप्रेशन का हुए थे शिकार
पुलिसकर्मियों ने सीपीआर दिया और हॉस्पिटल ले गए, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी. मृतक नवीन की तीन बेटियां भी हैं. परिवार से मिली जानकारी के अनुसार वह काफी समय से बीमार थे जिससे पारिवारिक संबंध भी बहुत अच्छे नहीं थे, जिसके डिप्रेशन में थे. फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है जो भी जांच में आएगा उस के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

आगर मालवा में लिया था ट्रांसफर
बताया जा रहा है कि नवीन 15 साल से पुलिस विभाग में पदस्थ थे. कुछ साल पहले उन्होंने आगर मालवा में ट्रांसफर करवा लिया था. इसके बाद वापस इंदौर आ गए थे. वहीं अब उनकी सुसाइड के बाद से ही परिवार में मातम पसरा हुआ है. उनकी तीन बेटियों अपने पिता के लिए बिलख-बिलख कर रो रही हैं. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

18:29