Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

एयरपोर्ट टर्मिनल के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

16
Tour And Travels

पटना

2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं इससे पहले बिहार और पटना में चल रहे विकास के सभी कार्यों का जायजा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ले रहे हैं। इसी दौरान वह पटना में एयरपोर्ट टर्मिनल का निरीक्षण करने पहुंच गये। उन्होंने एयरपोर्ट टर्मिनल के निर्माण, यहाँ विकसित होने वाली सुविधाओं और अन्य प्रकार की भी जानकारी ली। निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एयरपोर्ट टर्मिनल पर शेष बचे कार्यों को यथाशीघ्र पूरा कीजिये।

निरीक्षण करने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एयरपोर्ट टर्मिनल के निर्माण का कार्य बहुत दिनों से चल रहा था, अब यह काम पूरा कर लिया गया है। एयरपोर्ट टर्मिनल पर बहुत काम हुआ है, जिससे लोगों को अब ढेर सारी सुविधा मिलेगी। एयरपोर्ट टर्मिनल निर्माण के माध्यम से इसका विस्तार हुआ है, जिससे आने वाले दिनों में यात्रियों को विभिन्न तरह की सुविधायें मिलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे नवनिर्मित एयरपोर्ट टर्मिनल का जायजा लिया। इस मौके पर उनके सभी अधिकारी भी शामिल थे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के शुरुआत होने के बाद यात्रियों को कई प्रकार की सुविधा मिलने लगेगी। इससे पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ेगी। फिलहाल यहां से 30 लाख लोग सफर करते हैं, लेकिन नए टर्मिनल के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 1 करोड़ तक पहुंच सकता है। नए टर्मिनल के उद्घाटन के बाद पटना एयरपोर्ट से एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की भी तैयारी है।