Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

यात्रियों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी, छह से ज्यादा लोग घायल

21
Tour And Travels

मुजफ्फरपुर

होली की खरीदारी कर घर लौट रहे यात्रियों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे-74 पर मुसहर टोला के पास हुआ। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी लोग देवरिया से होली पर्व की खरीदारी कर अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान साहेबगंज के पास सड़क पर अचानक एक कुत्ता आ गया। उसे बचाने के प्रयास में ऑटो चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई।

घायलों की स्थिति
ऑटो पलटने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए साहेबगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों—गुनौर महतो, सूरज कुमार और विनोद कुमार—को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

पुलिस का बयान
साहेबगंज थाना के एएसआई कुणाल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। सभी लोग साहेबगंज थाना क्षेत्र के असली गांव और ईशा छपरा गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।