Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

12वीं कक्षा का हिंदी का पेपर था, बोर्ड परीक्षा में नकल की कोशिश नाकाम, फ्लाइंग स्क्वायड ने पकड़ा विद्यार्थी

16
Tour And Travels

ऊना (मनोहर)
जिला ऊना में इन दिनों हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। बुधवार को 12वीं कक्षा का हिंदी का पेपर था। इस दौरान डिप्टी डायरैक्टर शिक्षा क्वालिटी कंट्रोल के नेतृत्व में गठित फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने नकल का एक मामला पकड़ा है।

शिक्षा उपनिदेशक शिक्षा क्वालिटी कंट्रोल जिला ऊना नीलम की अध्यक्षता में गठित फ्लाइंग स्क्वायड की टीम में प्रवक्ता डाॅ. किशोरी लाल शर्मा, टीजीटी सुनीता एवं डीएम बोधराज ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानाकलां, बंगाणा, धुंदला, लठियाणी और बुधान में परीक्षा केन्द्रों को जांचा। टीम ने इस दौरान सीसीटीवी फुटेज को देखा। इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लठियाणी में एक नकल का मामला सामने आया। बाकी सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। जहां कमियां पाई गईं, वहां परीक्षा समन्वयक को सुधार करने के लिए कहा गया।

शिक्षा उपनिदेशक क्वालिटी कंट्रोल नीलम ने कहा कि उनकी अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा परीक्षा केन्द्रों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज लठियाणी स्कूल में नकल का एक मामला पकड़ा गया है और इसका केस बनाया गया है। वहीं शिक्षा उपनिदेशक सैकेंडरी अनिल कुमार तक्खी ने बताया कि यह विद्यार्थी एसओएस का था। इस विद्यार्थी की जेब से नकल का मैटीरियल पकड़ा गया है।