Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

किसानों के कल्याण को ध्यान में रखकर बना है बजट: कृषि मंत्री कंषाना

15
Tour And Travels

भोपाल
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना ने प्रदेश के बजट वर्ष 2025-26 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के कल्याण को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया गया है। बजट में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 5220 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। अटल कृषि ज्योति योजना के अंतर्गत 13909 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। किसानों की सुविधा के लिए 5 हॉर्स पावर के कृषि पंपों, थ्रेसरों तथा एक बत्ती कनेक्शन को निशुल्क विद्युत प्रदाय की प्रतिपूर्ति के अंतर्गत 5299 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री कृषक फसल उपार्जन सहायता योजना के अंतर्गत 1000 करोड़, समर्थन मूल्य पर किसानों से फसल उपार्जन पर बोनस का भुगतान के अंतर्गत 1000 करोड़, मुख्यमंत्री कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत 850 करोड रुपए सहित कई प्रावधान किए गए हैं।

मंत्री श्री कंसाना ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। किसान कल्याण मिशन अंतर्गत किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं का निरंतर विस्तार किया जा रहा है।