Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

विमानतल पर स्टाइलिश लुक में नजर आईं शिल्पा शेट्टी, नाम लिखा बैग किया फ्लॉन्ट

12
Tour And Travels

मुंबई

शिल्पा शेट्टी, बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में शामिल हैं जिनका स्टाइल और फैशन हमेशा से चर्चा का विषय बना रहता है. एक्ट्रेस ना केवल इवेंट्स और पार्टी में अपने अलग-अलग लुक्स से लोगों का मनमोह लेती हैं, बल्कि उनका एयरपोर्ट लुक भी स्टाइलिश होता है. शिल्पा अच्छे से जानती हैं कि सिंपल से एयरपोर्ट लुक को किस तरह से स्टाइल करना है. शिल्पा का लेटेस्ट एयरपोर्ट लुक इसका हालिया उदाहरण है.

मुंबई एयरपोर्ट पर हाल ही में शिल्पा को स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्ट्रेस ने मैचिंग डेनिम सेट पहना और इसके साथ एक कस्टमाइज्ड फैंसी बैग कैरी किया, जो उनके लुक को एक शानदार टच दे रहा था. चलिए जानते हैं शिल्पा एयरपोर्ट पर क्या पहने दिखीं.

शिल्पा ने एयरपोर्ट लुक के लिए वाइट कलर का रिब्ड क्रॉप टॉप पहनना चुना. इसे उन्होंने लॉन्ग ट्रेंच-स्टाइल कोट के साथ स्टाइल किया. मेलोड्रामा द्वारा डिजाइन किए गए इस  डेनिम कोट में ब्लू और वाइट पैचवर्क की डिटेलिंग थी. इस कोट की 27,600 रुपये बताई जा रही है. अपने लुक को शिल्पा ने मैचिंग जींस के साथ कंप्लीट किया, जो उनके लुक को परफेक्ट बना रहा था.

एक्ट्रेस की यह जींस, जैकेट की तरह ही डिजाइन की गई थी. यह वाइड-लेग फिट कार्गो-पैंट शिल्पा के लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बना रही थी. शिल्पा की यह कार्गो-पैंट भी मेलोड्रामा ब्रांड की है, जिसकी कीमत 19,000 रुपये है. यह ना केवल शिल्पा के लुक से परफेक्टली मैच कर रही थी, बल्कि उनके स्टाइल को निखार भी रही थी.

शिल्पा ने अपने लुक के लिए वाइट स्नीकर्स के साथ पेयर किया. उन्होंने सनग्लासेज भी पहने हुए थे. हालांकि, जो एक चीज शिल्पा के लुक में लग्जरी एड करने का काम कर रहा था वह उनका कस्टमाइज्ड बैग था. एक्ट्रेस ने गोयार्ड ब्रांड का टोट बैग कैरी किया, जिस पर SSK (शिल्पा शेट्टी कुंद्रा) लिखा था. शिल्पा ने लुक के साथ नैचुरल मेकअप फ्लॉन्ट किया.