Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

दर्दनाक सड़क हादसा, मां की मौत, बेटा घायल

19
Tour And Travels

औरंगाबाद

बिहार के औरंगाबाद में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना  रफीगंज-गोह पथ पर मखदुमपुर गोवर्धन बिगहा के पास की है। मृतक महिला की पहचान 40 वर्षीय नीलम कुमारी के रूप में हुुई जबकि घायल बेटे की पहचान 18 वर्षीय शुभम कुमार के रूप की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मां और बेटा बाईक पर सवार होकर कहीं से आ रहे थे। इसी दौरान मखदुमपुर गोवर्धन बिगहा के पास पीछे से ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। वहीं इस हादसे में मां नीलम कुमारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं पुत्र शुभम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा मृतक महिला का पति पंजाब में काम करता है।

इधर घटना की जानकारी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।