Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के कल्याण को समर्पित समावेशी बजट : राज्य मंत्री पटेल

17
Tour And Travels

भोपाल

लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने उप मुख्यमंत्री (वित्त) जगदीश देवड़ा द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2025-26 के बजट को भविष्यपरक और समावेशी बताया है। उन्होंने कहा कि यह मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। स्वास्थ्य, शिक्षा, अधोसंरचना, कृषि और उद्योग सहित सभी क्षेत्रों को समुचित प्राथमिकता दी गई है। स्वास्थ्य क्षेत्र में 15 प्रतिशत की वृद्धि कर 23 हज़ार 535 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जिससे चिकित्सा सेवाओं का विस्तार होगा। राज्य मंत्री पटेल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उप मुख्यमंत्री देवड़ा का आभार व्यक्त किया है।

राज्य मंत्री पटेल ने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए आयुष्मान भारत योजना में 2,039 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। ‘सीएम केयर योजना’ के तहत गंभीर बीमारियों के लिए उन्नत चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी। प्रदेश में 400 एमबीबीएस और 252 पीजी सीटों की वृद्धि से चिकित्सा शिक्षा को और सशक्त किया जा रहा है। ‘पीएमएयर एम्बुलेंस सेवा’ के तहत हर विधानसभा में हेलीपैड बनाए जाएंगे, जिससे आपातकालीन चिकित्सा सुविधा को बल मिलेगा। यह बजट गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के कल्याण को समर्पित है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन और उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के सशक्त नेतृत्व में मध्यप्रदेश स्वास्थ्य क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।