Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा का रिएक्शन, जिसने पाकिस्तान में हलचल मचा दी, लगी मिर्ची!

19
Tour And Travels

नई दिल्ली
भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया की इस शानदार जीत पर देशभर में जश्न का माहौल रहा और सेलिब्रिटीज़ से लेकर आम लोगों तक ने इस जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रही भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा का रिएक्शन, जिसने पाकिस्तान में हलचल मचा दी। सानिया मिर्ज़ा हाल ही में मुंबई में एक इवेंट में शामिल हुई थीं, जहां उन्होंने टीम इंडिया को फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी थीं। हालांकि, तब उन्होंने यह भी कहा था कि वह दुबई नहीं जा पा रही हैं। लेकिन फाइनल से ठीक पहले सानिया दुबई पहुंच गईं और अपने घर पर बैठकर इस ऐतिहासिक मुकाबले को देखा।

टीवी स्क्रीन से शेयर किया वीडियो
मैच खत्म होने के बाद सानिया मिर्ज़ा ने सोशल मीडिया पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी टीवी स्क्रीन पर टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया जा रहा था। साथ ही उन्होंने लिखा, "हम जीत गए!" यह वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। भारतीय फैन्स को यह देखकर खुशी हुई कि सानिया मिर्ज़ा ने खुलकर टीम इंडिया का समर्थन किया।

पाकिस्तान में क्यों मचा बवाल?
सानिया मिर्ज़ा के इस रिएक्शन से पाकिस्तान में हलचल मच गई। वहां के कई लोगों को यह बात पसंद नहीं आई कि उन्होंने भारत की जीत का जश्न मनाया। पाकिस्तान में कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस पर नाराजगी जाहिर की और तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे। गौरतलब है कि पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स, जैसे शोएब अख्तर, इस मुकाबले में न्यूजीलैंड का समर्थन कर रहे थे। शोएब अख्तर ने फाइनल से पहले कहा था कि न्यूजीलैंड जीत सकता है, लेकिन जब भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली, तो उनका चेहरा उतर गया। हालांकि, उन्होंने बाद में मुंह लटकाकर भारत को बधाई जरूर दी।

शोएब मलिक का पूर्वानुमान हुआ सही
सानिया मिर्ज़ा के एक्स हसबैंड और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने मैच से पहले ही भविष्यवाणी की थी कि टीम इंडिया यह मुकाबला जीतेगी। उन्होंने कहा था कि भारत इस समय बहुत मजबूत टीम है और उनका आत्मविश्वास चरम पर है। शोएब मलिक की यह भविष्यवाणी सच साबित हुई और टीम इंडिया ने जबरदस्त अंदाज में जीत दर्ज की।

भारतीय फैन्स ने की जमकर तारीफ
सानिया मिर्ज़ा के इस रिएक्शन से भारतीय फैन्स बेहद खुश नजर आए। लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि वह असली चैंपियन हैं, जो हमेशा सच का साथ देती हैं।