Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पुलिस ने छापेमारी के दौरान जिस्म फिरोशी कर रहे तीन युवकों और दो महिलाओं को आपत्ति जनक हालत में किया अरेस्ट

23
Tour And Travels

अबोहर
बस स्टेंड के पीछे बने एक होटल में गत दोपहर पुलिस ने छापेमारी के दौरान जिस्म फिरोशी कर रहे तीन युवकों और दो महिलाओं को आपत्ति जनक हालत में काबू किया है। जानकारी के अनुसार नगर थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें पिछले काफी समय से सूचना मिल रही थी कि बस स्टेंड के पीछे बने ए के होटल में संचालकों द्वारा अनैतिक कार्यों के लिए लोगों को कमरे उपलब्ध करवाए जाते हैं। कई बार यहां पर नाबालिग लड़के लड़कियां भी आते हैं।

इधर सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने महिला पुलिस को साथ लेकर इस होटल में छापेमारी करते हुए वहां का पूरा रिकार्ड खंगालते हुए रिर्कार्ड को कब्जे में ले लिया। वहीं होटल के कमरों से दो महिलाओं और तीन युवकों को संदिग्ध हालत में काबू किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि यहां का रिकार्ड जब्त कर लोगों को हिरासत में लिया है और होटल के संचालक से भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने अन्य होटलों के संचालकों को भी चेतावनी दी है कि वे किसी भी व्यक्ति को अपने कमरे अनैतिक कार्यों के लिए उपलब्ध ना करवाएं और होटल में आने वाले लोगो का पूरा रिकार्ड रखा जाए।