Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

गोपालगंज में भाई ने बहन और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट

23
Tour And Travels

गोपालगंज

बिहार के गोपालगंज से एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां एक भाई ने अपनी बहन और उसके प्रेमी की निर्ममता के साथ हत्या कर दी। वहीं इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान 18 वर्षीय पूजा कुमारी और 19 वर्षीय धर्मेंद्र खटीक के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि  प्रेमी धर्मेंद्र खटीक 7 मार्च को दिवलिया बाजार से लापता हो गया। जिसके बाद परिजनों द्वारा बहुत खोजबीन करने पर भी न मिला। वहीं जब प्रेमी धर्मेंद्र खटीक का कुछ पता नहीं चला तो परिवार वालों ने मृतका पूजा कुमारी के भाई रमेश महतो पर संदेह व्यक्त करते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूजा कुमारी और धर्मेंद्र खटीक के शवों को एक तालाब से बरामद किया। साथ ही पुलिस ने घटना के आरोपी रमेश महतो को भी गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि पूजा कुमारी 19 वर्षीय धर्मेंद्र खटीक से प्रेम करती थी, उसने परिवार की मर्जी के खिलाफ उससे शादी कर ली थी। इससे उसका भाई खासा नाराज था। जिससे भाई ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी।

आरोपी भाई ने कबूला जुर्म

वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह स्वीकार किया। आरोपी भाई ने स्वीकारा कि उसने गला घोंटकर अपनी बहन की हत्या की है। वहीं पुलिस को शक है कि रमेश ने ही धर्मेंद्र की भी हत्या की है। फिलहाल, पुलिस ऑनर किलिंग के आरोप में रमेश महतो को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।