Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में श्रेयस अय्यर फिफ्टी के करीब, भारत को जीत के लिए चाहिए 80 से कम रन

22
Tour And Travels

दुबई
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 251 रन बनाए हैं। 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी हुई। गिल 50 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली दो गेंद में एक रन ही बना सके। रोहित 83 गेंद में 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक 61 रन की पारी खेली। उनके अलावा रचिन ने 37, ब्रेसवेल ने 41 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। भारत को तीसरी बार चैंपियन बनने के लिए 252 रन चाहिए।

पहले बैटिंग कर रही न्यूजीलैंड की टीम को सलामी बल्लेबाज विल यंग और रचिन रविंद्र ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 57 रन की साझेदारी हुई। वरुण चक्रवर्ती ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने यंग (15) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। रचिन रविंद्र 29 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। केन विलियमसन 14 गेंद में 11 रन ही बना सके। टॉम लैथम ने 30 गेंद में 14 रन का योगदान दिया। ग्लेन फिलिप्स ने 34 रन की पारी खेली। 46ओवर में मोहम्मद शमी ने डैरिल मिचेल को आउटकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। डैरिल मिचेल ने 101 गेंदों में तीन चौके लगाते हुये (63) रनों की जूझारू पारी खेली।

सातवें विकेट के रूप में 49वें में कप्तान मिचेल सैंटनर(आठ) रनआउट हुए। माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 53) रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया।भारत की ओर वरूण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिये। रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

भारत को जीत के लिए चाहिए 80 से कम रन
भारत को जीत के लिए 78 गेंद में 76 रन चाहिए। श्रेयस अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। अक्षर-श्रेयस के बीच 50 से ज्यादा रन की साझेदारी हो गई है।

श्रेयस-अक्षर से बड़ी पारी की उम्मीद
भारत ने अच्छी शुरुआत के बाद कुछ ओवर के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए। जिसके बाद श्रेयस और अक्षर ने पारी को संभाला है। न्यूजीलैंड ने पिछले कुछ ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की है।

भारत ने 31 ओवर में बनाए 140 रन
भारत ने 31 ओवर में 3 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं। श्रेयस 21 और अक्षर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।

न्यूजीलैंड ने दो ओवर मेडन डाले
न्यूजीलैंड ने 26वां और 27वां ओवर मेडन डाला है। ब्रेसवेल ने अपने चौथे ओवर में कोई रन नहीं दिया, जबकि रचिन ने अपने 8वें ओवर में रोहित का विकेट लिया और मेडन भी डाला।