Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

जिला भोपाल आबकारी कंट्रोलर गोयल ने की बड़ी कार्यवाही

22
Tour And Travels

भोपाल

 कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा के मार्गदर्शन में आबकारी कंट्रोलर श्री एच. एस. गोयल के नेतृत्व में देर रात्रि को  नीलबड़,रातीबड़ क्षेत्र के साक्षी ढाबा,वन माल्ट,हंगरी हट,हाइड आउट, ट्री चैप्टर,वाइट आर्किड, आदि होटल/ ढाबों पर दबिश दी जाकर अवैध स्थल पर मदिरापान करने वालों पर एवं  इन होटल ढाबों के संचालकों/मालिकों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किए ।आज की कार्यवाही में कुल  31 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए ।वहीं एक दिन पहले गुरुवार को बरखेड़ा पठानी क्षेत्र में अलग अलग जगह दबिश दी जाकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया उनसे 4 पेटी देशी मदिरा एवं लगभग 5 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी ।
आज की कार्यवाही में समस्त आबकारी अधिकारी/स्टाफ उपस्थित रहा ।आबकारी कंट्रोलर एच. एस. गोयल ने बताया कि ऐसी कार्यवाहियां लगातार जारी रहेगी ।