Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मध्य रेलवे ने महिला कर्मचारियों ने संचालित ट्रेन का किया उद्घाटन, वंदे भारत एक्सप्रेस का ऐतिहासिक पल

21
Tour And Travels

नई दिल्ली
 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मध्य रेलवे ने एक अनोखा कदम उठाया है। वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22223) को पूरी तरह से महिला कर्मचारियों की ओर से संचालित किया गया। यह हाई-स्पीड ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से शिरडी तक जाती है। पहली बार इस ट्रेन के लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, टिकट चेकर और कैटरिंग स्टाफ, सभी महिलाएं थीं।

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) स्वप्निल नीला ने इस मौके को गर्व भरा बताया। उन्होंने कहा, 'इंडियन रेलवे ने महिलाओं के लिए अवसर पैदा करने की दिशा में हमेशा काम किया है। महिलाओं को सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हमें CSMT-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस को पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित करने पर गर्व है।' उन्होंने कहा कि यह पहल सिर्फ पैसेंजर ट्रेनों तक ही सीमित नहीं है। हमने यह भी सुनिश्चित किया है कि हमारी मालगाड़ियां भी महिलाओं की ओर संचालित की जाएं।

रेलवे ने बताया ऐतिहासिक क्षण

मध्य रेलवे ने इस उपलब्धि पर अपना गर्व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया। उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया जो भारतीय रेलवे में महिलाओं की ताकत, समर्पण और नेतृत्व का जश्न मनाता है।

रेलवे ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'ऐतिहासिक पल! पहली बार एक वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी तरह से एक महिला कर्मचारी दल द्वारा संचालित की जा रही है, जो इस #अंतर्राष्ट्रीयमहिलादिवस पर CSMT से प्रस्थान कर रही है! भारतीय रेलवे में महिलाओं की ताकत, समर्पण और नेतृत्व का जश्न मनाने वाला एक गौरवपूर्ण क्षण!'

पीएम मोदी ने की है पहल

यह कदम विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान को पहचानने और प्रोत्साहित करने के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अपने संदेश में 'नारी शक्ति' को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने बताया कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा संभाला जाएगा और उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों को स्वीकार किया जाएगा।