Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

न्यूजीलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 363 रनों का लक्ष्य रखा, करना होगा रिकॉर्ड रन चेज

44
Tour And Travels

लाहौर
आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 363 रनों का लक्ष्य रखा है। अगर दक्षिण अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचना है तो उसे यह रिकॉर्ड रन चेज करना होगा। यहां से जीतने वाली टीम दुबई में भारत के साथ फाइनल मैच खेलेगी। बता दें कि दोनों ही टीमें आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मुकाबलों में छाप छोड़ने में सफल नहीं रही हैं। ऐसे में दोनों के पास के यह मौका है कि वह इस धब्बे से छुटकारा पाएं।

करना होगा रिकॉर्ड रन चेज
न्यूजीलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 363 रनों का लक्ष्य रखा है। अगर दक्षिण अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचना है तो उसे यह रिकॉर्ड रन चेज करना होगा। इससे पहले अंतिम ओवर में माइकल ब्रेसवेल लुंगी एन्गिडी की गेंद पर रिकल्टन के हाथों कैच आउट हो गए थे।