Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पंजाब सीएम मान सरकार उठा रही बड़ा कदम, महिलाओं के लिए अहम खबर, महिला हेल्पलाइन योजना होगी शुरू

39
Tour And Travels

पंजाब
पंजाब की महिलाओं के लिए मान सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। पंजाब सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य की जरूरतमंद महिलाओं को तत्काल एवं आपातकालीन सहायता प्रदान करने के लिए महिला हेल्पलाइन 181 योजना चलाई जा रही है। महिला हेल्पलाइन 181 प्रदेश की महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि महिला हेल्पलाइन 181 योजना पंजाब सरकार द्वारा राज्य की जरूरतमंद महिलाओं को तत्काल और आपातकालीन सहायता प्रदान करने के लिए एक उत्कृष्ट पहल है, जिसका उद्देश्य हिंसा से प्रभावित महिलाओं को 24 घंटे तत्काल और आपातकालीन सहायता प्रदान करना है। पीड़ित महिला हेल्पलाइन 181 पर कॉल कर मदद मांग सकती है।

कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि जरूरतमंद महिलाओं द्वारा प्रतिदिन महिला हेल्पलाइन पर लगभग 150 कॉल की जाती हैं। हेल्पलाइन के माध्यम से हर माह लगभग 4 से 5 हजार जरूरतमंद महिलाओं को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। कोई भी जरूरतमंद महिला जो अन्याय या हिंसा का सामना कर रही है, वह पंजाब के किसी भी कोने से इस हेल्पलाइन पर कॉल करके मदद मांग सकती है। राज्य में स्थापित वन-स्टॉप सेंटरों एवं विभाग के अधीन संचालित कार्यालयों के माध्यम से महिला को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जाती है।