Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

रचिन रविंद्र ने न्यूजीलैंड ने को बड़ी सफलता दिलाई, अक्षर पटेल 42 रन बनाकर हुए हुए आउट

31
Tour And Travels

दुबई
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच लीग चरण का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 6 ओवर के अंदर ही दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। शुभमन गिल सात गेंद में दो रन और रोहित शर्मा 17 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए। 300वां वनडे मैच खेलने उतरे विराट कोहली 14 गेंद में 11 रन ही बना सके। ग्लेन फिलिप्स ने उनका शानदार कैच लपका।

भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किए हैं। न्यूजीलैंड टीम में डेवोन कोंवे की जगह डेरिल मिचेल को शामिल किया गया है। भारत ने हर्षित राणा को आराम देकर स्पिनर वरूण चक्रवर्ती को उतारा है।

रचिन ने दिलाई बड़ी सफलता
रचिन रविंद्र ने न्यूजीलैंड ने को बड़ी सफलता दिलाई है। उन्होंने अक्षर पटेल को कैच आउट करवाया। अक्षर 61 गेंद में 42 रन ही बना सके।