Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पुलिस चौकी बगदरा के द्वारा अवैध रेत तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही

22
Tour And Travels

पुलिस चौकी बगदरा के द्वारा अवैध रेत तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही

 टीपर वाहन जप्त किया गया पुलिस चौकी नौडिहवा थाना गढ़वा   

सिंगरौली
अधिनियाम 1957 जप्त संपत्ती -एक अदद सफेद रंग 06 चक्का टाटा कंपनी का टीपर वाहनक्र.UP-64-BT-0751 मय रेत लोड कीमत लगभग 06 लाख रूपए  पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री के निर्देशन में एवं शिवकुमार वर्माअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के मार्गदर्शन में एंवआशीष जैन अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) चितरंगी की सतत् निगरानी एवं थाना प्रभारी  गढ़वा निरीक्षक विद्यावरिधि तिवारी के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी बगदरा उप निरी. बीपी कोल के द्वारा अवैध रेत तस्करो के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही दिनांक 27/02/25 को पुलिस चौकी बगदरा को  मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम नैकहवा तरफ से एक टिपर वाहन क्रमांक UP-64-BT-0751 का चालक टीपर गाड़ी मे अवैध रेत लोड कर बगदरा तरफ ले जा रहा है

सूचना तस्दीक हेतु  बगदरा स्कूल के पास पहुचकर पुलिस स्टाप द्वारा गाड़ीआने का इतजार किया जो कुछ समय पश्चात एक टीपर वाहन क्रमांकUP-64-BT-0751 का चालक अमरेश कुमार यादव पिता रामानन्द यादव उम्र 28 वर्ष निवासी नेवारी चौकी बगदरा थाना गढवा जिला सिगंरौली (म.प्र) का गाड़ी मे रेत लोड किये आया जिसे रूकवाकर रेत के संबंध मे वैध कागजात चाहा गया जो मौके से लोड रेत के सम्बधं में किसी प्रकार का दस्तावेज पेश नही कर पाया तथा बताया कि मैं ग्राम क्योटली रेत टीला से रेत लोड कर बगदरा  ले जा रहा हूँ, उक्त वाहन चालक का कृत्य धारा 303(2),317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम का अपराध पाये जाने से उक्त टीपर वाहन मय रेड लोड को मौके से जप्त कर पुलिस स्टाप के द्वारा चलाकर पुलिस चौकी बगदरा लाया गया जिसे सुरक्षार्थ चौकी  परिसर में खड़ा कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।सराहनीय भूमिका-  संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विद्यावरिधि तिवारी थाना प्रभारी गढ़वा,उनि बीपी कोल चौकी प्रभारी बगदरा,स.उ.नि.परमहंस पाण्डेय,आर.340 गौरव यादव, आर.649 कमलेश वर्मा, आर.657 तरबर लोधी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।