Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री बताया, RJD और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

23
Tour And Travels

पटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने सभा को संबोधत करते हुए राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री बताया।

जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं वो…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले किसान संकट से घिरा रहता था। जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं वो इन स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते। NDA सरकार ने इस स्थिति को बदला है। बीते सालों में हमने सैकड़ों आधुनिक किस्म के बीज किसानों को दिए हैं। पहले यूरिया के लिए किसान लाठी खाता था और यूरिया की कालाबाजारी होती थी। आज किसानों को पर्याप्त खाद मिलती है।

अगर NDA सरकार ना होती तो क्या होता?
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमने कोरोना के महासंकट में भी किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी। अगर NDA सरकार ना होती तो क्या होता? अगर NDA सरकार ना होती तो आज भी किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़ती। NDA सरकार ना होती आज किसानों को यूरिया की एक बोरी 3 हजार की मिल रही होती।" नरेंद्र मोदी ने कहा, "बिहार की एक और बड़ी समस्या का समाधान NDA सरकार कर रही है। नदियों पर पर्याप्त पुल ना होने के कारण बिहार को अनेक समस्याएं होती हैं। आपको आने जाने में दिक्कत ना हो इसके लिए हम तेजी से काम कर रहे हैं। अनेक पुल बनवा रहे है।